जामा मस्जिद में रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित
उपसरपंच शेर सिंह लोधी की ओर से रखा गया सद्भावना का यह कौमी एकता का मजहबी कार्यक्रम
जामा मस्जिद में रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित
उपसरपंच शेर सिंह लोधी की ओर से रखा गया सद्भावना का यह कौमी एकता का मजहबी कार्यक्रम
रायसेन। पवित्र माह रमजान में रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तार के कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हो चुका है । रोजा रखने वाले से सुबह सेहरी के वक्त से दिन भर का कठिन रोजा रखते हैं। शाम को तोप फूटने के बाद गोला बारूद के चलने के पश्चात रोजा खोलते हैं ।इन लोगों के लिए सामूहिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम भी आयोजित होने लगे हैं।जिसमें हिन्दू मुस्लिम सामूहिक रूप से रोज इफ्तार पार्टी में हिस्सा ले रहे हैं।
जामा मस्जिद में कानपोहरा के उपसरपंच शेर सिंह लोधी द्वारा मुस्लिम समुदाय के रोजदारों के लिए रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया ।यह रोजा इफ्तार कार्यक्रम सांप्रदायिक एकता हिंदू मुस्लिम गंगा जमुना मजहबी सद्भावना के लिए एकता का प्रतीक बन गया।