सीएम राइज विद्यालय कुरवाई में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया में उमड रही भीड
कुरवाई:- सीएम राइज विद्यालय कुरवाई में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश फार्म वितरण प्रक्रिया शुरू होते ही विद्यालय में भारी भीड़ उमड़ रही है।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार विभिन्न कक्षाओं में सीमित सीटों के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रातः से ही अभिभावकों और विद्यार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। प्रवेश फार्म लेने आए कई अभिभावकों ने विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे अपने बच्चों के लिए श्रेष्ठ विकल्प बताया।
प्राचार्य रश्मिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण सुविधाएं और सह-पाठयक्रम गतिविधियों के कारण छात्र एवं अभिभावकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रत्येक विद्यार्थी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकें।” प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विद्यालय प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की है। प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है इसके बाद लॉटरी सिस्टम से प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 1,6,9 और कक्षा 11 में सीमित सीटों पर ही प्रवेश दिया जाना है