मझौली में चल रही श्री शतचण्डीमहायज्ञ व देवीभागवत का समापन व भण्डरा आज।
आयोजक गणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने लोगों से की अपील।
राघवेन्द्र दुवेदी सीधी/मझौली
नगर क्षेत्र मझौली वार्ड क्रमांक 14 में जगज्जननी भगवती श्री दुर्गा श्रीश्री धुमावल माता मंदिर प्रांगण में 1 मार्च से आयोजित नौ दिवसीय हवनात्मक श्रीशतचण्डीमहायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन आज 9 मार्च को पूर्णाहुति, कुमारी पूजन व भण्डारे के साथ किया जाएगा।
बताते चलें कि क्षेत्र वासियों के सुख -शांति एवं कल्याण के लिए विगत दो वर्ष से देवी मंदिर में तपस्वी जीवन व्यतीत करने वाले जो अब त्यागी बाबा के नाम से क्षेत्र में जाने जाते हैं रमेश चतुर्वेदी जी ए चतुरमासा व्रत भी पूर्ण कर चुके हैं के यजमानत्व में जगज्जननी भगवती श्री दुर्गा श्रीश्री धुमावल माता के अशेष अनुकंपा से क्षेत्र वासियों द्वारा स्वामी श्री आनंदानंदनाथ जी व श्रीश्री 108 श्री त्यागी जी महाराज के सानिध्य मे नौ दिवसीय हवनात्मक श्रीशतचण्डीमहायज्ञ एवं श्री सद्गुरूदेव भगवान व श्री आशुतोष जी महाराज जो चतुर्वेदी परिवार व क्षेत्र वासियों के पूज्य गुरु महाराज है के सानिध्य में श्रीमद् देवी भागवत कथा विधि- विधान के साथ संपन्न हुई है।श्रीमद देवी भागवत कथा का प्रासंगिक वर्णन चरित्र -चित्रण के साथ पंडित पुरुषोत्तम शास्त्री जी के मुखारविंदु से संचरित की गई। जहां प्रत्येक दिन क्षेत्र के महिला पुरुष लोग भारी संख्या में पहुंच श्रीशतचण्डीमहायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किये। आयोजित श्रीशतचण्डीमहायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन आज 9 मार्च को पूर्णाहुति कुमारी पूजन तथा भंडारे के साथ संपन्न होगा।
आयोजक गणों द्वारा क्षेत्र वासियों से भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।