Breaking News in Primes

कॉलोनी के रहवासियों के सब्र का बांध फूटा, रहवासियों ने एसडीएम कार्यालय के समीप किया साढ़े 3 घंटे चक्काजाम

0 75

श्रीजी सिटी कॉलोनी के रहवासियों के सब्र का बांध फूटा, रहवासियों ने सांची रोड पर एसडीएम कार्यालय के समीप किया करीब साढ़े 3 घंटे चक्काजाम कॉलोनाइजर के खिलाफ जमकर लगाए नारे रहवासी कॉलोनाइजर को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ेजिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी परेशान

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से परेशान श्रीजी सिटी कॉलोनी वार्ड 9 के रहवासियों का सब्र का गुस्सा आखिर शुक्रवार को दोपहर फूट पड़ा।परेशान श्रीजी सिटी कॉलोनी रायसेन के रहवासियों द्वारा सांची रोड़ कच्ची पुलिया एसडीएम कार्यालय के सामने सड़क जाम कर महिलाओं सहित बच्चों की भीड़ बैठ गई।जिससे जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सांसें उन्हें समझाइश देने में फूल गईं।रहवासी कॉलोनी के कालोनाइजर को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे।एसडीएम मुकेश कुमार सिंह एसडीओपी प्रतिभा शर्मा , थाना कोतवाली टीआई संदीप चौरसिया तहसीलदार डॉ हर्ष विक्रम सिंहनपा सीएमओ सुरेखा जाटव के समझाइश के सारे प्रयास फेल हो गए।सड़क पर पार्षद वार्ड 9 योगिता राहुल परमार, विकास शर्मा, सुभाष पाराशर, रवि खत्री शुभम उपाध्याय, डॉ राजेश लोधी, गोपाल गोलू साहू एडवोकेट,रूपेश तन्त्वार उमंग कुशवाह मनोज सिंगरौली भारत सिंह हरीश मिश्रा संघर्ष शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे।कॉलोनाइजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इनका कहना था कि श्रीजी सिटी कॉलोनी के कालोनाइजर के खिलाफ जमकर हाय हाय,… मुर्दाबाद के नारे।इनका कहना है कि श्रीजी सिटी के कालोनाइजरोंद्वारा सड़क बिजली पानी साफ सफाई आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए रहवासियों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है।बारिश में पानी निकासी नहीं होने की वजह से घरों में पानी घुसता है।जलकर मकान टैक्स आदि नपा परिषद सालाना वसूल किया जा रहा है।फिर कालोनाइजरों द्वारा सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं।नाले खुले हुए हैं उनकी ढँकने के जिम्मेदारी द्वारा कोई ठोस इंतजाम नहीं कराए गए हैं।

रहवासियों ने यह लगाए जमकर नारे….

आंदोलन करने सड़क पर बैठे रहवासियों द्वारा कॉलोनाइजर मुर्दाबाद हाय हाय, जिला प्रशासन होश में आओ..…,,मांगें हमारी पूरी हों चाहे जो मजबूरी हो आदि नारेबाजी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!