*कैलाश पाटीदार विधायक प्रतिनिधि नियुक्त*
रिपोर्टर/ चेतन शर्मा
*खलद्याट/* धार जिले की धरमपुरी विधानसभा राजस्व विभाग खलघाट के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद्र जी भीलाजी पाटीदार को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विकासखंड धरमपुरी मैं राजस्व विभाग की शासकीय बैठकों में व वह शासकीय सार्वजनिक कार्यक्रमों में कैलाश पाटीदार जी प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी खलघाट एवं मंडल धरमपुरी की ओर से श्री विनोद जी शर्मा महेंद्र भाई महाजन मंडल अध्यक्ष प्रशांत जी शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज जी सोमानी पूर्व मंत्री श्री जगदीश जी मुवेल रामलाल जी मालवीया, दिलीप पाटीदार ब्रजेश चौहान किसान मोर्चे की ओर से दिनेश पटेल वल्लभ पाटीदार पत्रकार सचिन मालवीया ,पत्रकार मुकेश जादम ,पत्रकार सतीश डोंगले ,पत्रकार चेतन शर्मा,विनोद डोंगले धामनोद, पत्रकार जितेंद्र चौहान इंदौर—मनमाड़ रेलवे संघर्ष समिती मनोज मराठे नगिन सोनी अरुण काका प्रमोद केडिया धामनोद वरिष्ठ जीवन जी पटेल उमेश मुकाती डॉक्टर, प्रकाश जी अग्रवाल, शोभाराम जी प्रजापति महेश खानदेशीया लक्ष्मी नारायण पाटीदार विष्णु जी नवरंग सुभाष मुकाती महादेव खानदेशीया राजेंद्र चौहान सुनील चौहान कपिल सोलंकी उज्जवल सोलंकी जनपद प्रतिनिधि श्रीमती भारती मुकेश भामदरेअजय फरेरा दिलीप वर्मा मुकेश वर्मा अक्षय पाटीदार खलघाट मनीष शर्मा बबलू वर्मा गोविंद शर्मा विजय मालविया सरपंच श्री संगीता अलावा एवं भूरे सिंह अलावा उपसरपंच पंकज गांवड़ेकर एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कालू सिंह जी ठाकुर को इस हेतु धन्यवाद दिया एवं कैलाश पाटीदार को शुभकामनाएं प्रेषित की।
फोटो 01