Breaking News in Primes

बैतूल जिले की पाथाखेड़ा स्थित WCL खदान में हुए हादसे पर अपर कलेक्टर राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने संभाला मोर्चा

0 778

बैतूल जिले की पाथाखेड़ा स्थित WCL खदान में हुए हादसे पर अपर कलेक्टर राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने संभाला मोर्चा

 

घायलों के उपचार से लेकर रेस्क्यू पर स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग, कलेक्टर के निर्देश का हो रहा पालन

 

प्राईम संदेश से चर्चा पर ADM में बताया कि पाल-पाल की निगरानी की जा रही है । खदान में कार्यरत कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला पाया गया।

 

असिस्टेंट मैनेजर, माइनिंग सरदार और ओवरमैन की मृत्यु

 

खदान में हुई घटना की जानकारी प्राप्त होने पर विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ADM राजीव नन्दन श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचे।

 

खदान में गिरा दस मीटर का रूफ

 

यहां करीब 10 मीटर का रूफ गिरा है। यह सेक्शन जॉय माइनिंग सर्विस का है। यह मशीन ऑस्ट्रेलिया की है। जबकि कंपनी कोलकाता की बताई जा रही है। कोयला खदान दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूनियन नेता और पुलिस खदान व अस्पताल की ओर दौड़ पड़े थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!