*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
पीएमआईएस युवा जागरुकता अभियान पर एकदिवसीय सेमिनार
शासकीय महाविद्यालय धुलकोट में आज उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पीएमइंटर्नशिप योजना के युवा जागरुकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मायाराम चौहान के उद्बोधन से शुरू हुई जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को पीएम इंटर्नशिप के बारे में जानकारी देते हुए इसका महत्व बताया एवं सभी योग्य विद्यार्थियों को इसमें पंजीयन करने हेतु निर्देशित किया। उनके पश्चात अजय बामने ने पीएमइंटर्नशिप योजना और उसके सार्थकता के बारे में विस्तार से बताते हुए विद्यार्थियों को इस योजना में पंजीयन एवं आवेदन की प्रक्रिया से अवगत करते हुए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता,उम्र, इंटर्नशिप में मिलने वाली राशि आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनके पश्चात डॉ. महिमा बाजपेई, डॉ. कृष्णा मोरे, डॉ. मशाहिद खान एवं डॉ. मनोज बागले ने भी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं इसके अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अजय बामने ने किया एवं आभार डॉ. मनोज बागले ने माना। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के इस एक दिवसीय सेमिनार में महाविद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
*धुलकोट से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*