महाशिवरात्रि पर्व पर ग्राम कठोरा में नर्मदा नदी में तीन बालक डूबे,दो की मौत
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के नर्मदा तट स्थित ग्राम कठोरा में महाशिवरात्रि के पर्व पर नर्मदा नदी में नहाने के दौरान दो बालको की डुबने से मौत हो गई,पुलिस ने बताया कि करीब दो बजे के आसपास ग्राम कठोरा में स्नान घाट से कुछ ही दुरी पर स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण तीन बालक नर्मदा नदी में डूब गए थे जिसमे से एक बालक को एसडीआरएफ खरगोन की टीम ने बचा लिया था वहीं एक को घायल अवस्था में ठिकरी अस्पताल भेजा गया जहा डाक्टरो मृत घोषित कर दिया साथ ही एक बालक ने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया था,प्राप्त जानकारी अनुसार गौरव मुकेश सौलकी 17वर्ष एवं सावन राजेंद्र राठौर 17वर्ष निवासी बड़वानी जिले के जरवाह के हे।