- बैतूल CMHO की रवानगी लगभग तय, नहीं कर रहे उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन
बैतूल जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर के चार्ज में थे तब दिए आदेश पर अभी तक नहीं हुआ पालन
बैतूल कलेक्टर ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवा को हटाने के लिए भेजा प्रतिवेदन
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिलें स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होते जा रही है, जिसमें सबसे बड़े जिम्मेदार मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी है जिनके लाचार रवैए के कारण हाल बेहाल है । बैतूल सीएमएचओ डॉ. रविकांत उईके की विदाई तय मानी जा रही है जल्द ही उन्हें हटा दिया जाएगा और इसका कारण विधायक नाराजगी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि कई विधायक सीएमएचओ डॉ. रविकांत उईके की कार्यप्रणाली से भारी असंतुष्ट है। उन्होंने इस बात को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में शाहपुर में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में भी उठाया था। वहीं उन्होंने एसीएस की बैठक में भी डॉ. रविकांत उईके को लेकर अपना संतोष खुलकर जाहिर किया था।
बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाओं को सीएमएचओ डॉ. रविकांत उईके को हटाने के लिए प्रतिवेदन भी भेजा है।
जिला पंचायत सीईओ ने भी जाहिर की थी नाराजगी
बताया गया कि पिछले दिनों जब जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर के चार्ज में थे तब उन्होंने एक पेंशनर के भुगतान मामलों को लेकर सीएमएचओ पर खुलकर नाराजगी जाहिर की थी और उन्हें आदेश दिए थे कि वे सीएमएचओ कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों को तत्काल हटाते हुए फेरबदल करें।