Breaking News in Primes

Breaking news चोपना क्षेत्र में बाघ की दहशत 

गाय सहित बछिया का शिकार बाघ द्वारा कर लिया गया है

0 702

Breaking news चोपना क्षेत्र में बाघ की दहशत

 

गाय सहित बछिया का शिकार बाघ द्वारा कर लिया गया है

चोपना एरिया में पिछले कई दिनों से बाघ की मुवमेंट की खबरें आती रही है। जानकारी के अनुसार हाल ही में फिर से ग्राम बादलपुर में गाय सहित बछिया का शिकार बाघ द्वारा कर लिया गया है, जहां सुधांशु सेन के खेत में मवेशी बंधी हुई थी लेकिन दिन के समय ही भोर के टाइम संभवत बाघ ने एक गर्भवती गाय को मार दिया जिसकी गर्दन पर दांत से वार किया गया तथा एक बछिया को भी मार दिया गया जोकि आधी शव मिला है और आधा शव खा लिया गया है। वन विभाग की सम्बंधित टीम मौके पर उपस्थित होकर पंचनामा बनाकर पंचायत के सहयोग से शव दाहन करते हुए आवेदक किसान को शासन से मुआवजा दिलवाने की कोशिश का अश्वासन दिया है। * लोगों के मन में भय व्याप्त है और शासन से यह निवेदन करना चाहते हैं कि जल्दी से बाघ को पकड़ कर बड़े आरक्षित वन में वापस ले जाये जिससे आने वाले दिनों में महुआ आदि बीनते समय कोई इंसान पर अटैक नहीं कर दे चूंकि इससे पहले भी पुंजी, झोली धरमपुर तथा पहाड़ पुर आदि गांवों में मवेशी को बाघ द्वारा शिकार बनाया जा चुका है।* बाघ द्वारा लगातार पालतू पशुओं का शिकार होने से पुरे क्षेत्र में डर तथा चिंता का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!