देवास…
*प्रशासन ने किए घाट के रास्ते बंद*
खातेगांव में अवैध रेत उत्खनन/परिवहन की रोकथाम के लिए प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में खातेगांव पुलिस,खनिज टीम के साथ तहसीलदार और एसडीएम, सहायक खनि अधिकारी देवास ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तामखांन मे नर्मदा नदी के घाटों के रास्ते जेसीबी से बंद कर दिए हैं। अवैध उत्खनन, परिवहन पर अकुंश लगाया।
प्रशासन ने इस कार्रवाई के साथ ही अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।