बैतूल जिलें में भीषण सड़क हादसा 32 घायल, शासकीय हॉस्पिटल में इलाज जारी देखिए क्या कह रहे हैं बैतूल एसपी बैतूल, सारणी, परासिया स्टेट हाईवे पर खड़ी यात्री बस में जा टकराया ट्रक
बैतूल जिलें में भीषण सड़क हादसा 32 घायल, शासकीय हॉस्पिटल में इलाज जारी
देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं बैतूल एसपी👇
बैतूल, सारणी, परासिया स्टेट हाईवे पर खड़ी यात्री बस में जा टकराया ट्रक
बैतूल । बैतूल सारणी स्टेट हाइवे पर बड़ा हादसा खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर 32, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, आपको बता दे कि रविवार की रात रानीपुर थाना क्षेत्र के खमालपुर गांव में बैतूल से सारणी जा रही प्रतीक्षा बस यात्रियों को उतारने के लिए खड़ी हुई थी वहीं घोड़ाडोंगरी तरफ से आ रहे डंपर ने खड़ी बस में टक्कर मार दी , जिसके कारण बस पलट गई । बस में लगभग 40 यात्री सवार थे । एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।