सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने बड़वानी में रक्तवीर सतीश पटेल का किया सम्मान
रक्तवीर सतीश पटेल अब तक 48 बार लगातार कर चुके है रक्तदान
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान खरगोन-बड़वानी के द्वारा
सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन एवं टी.बी.मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जागरुकता,रक्तदान, विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बड़वानी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में किया गया,इस दौरान कसरावद विधानसभा से पूर्व विधायक आत्माराम पटेल,मंडल अध्यक्ष दीपक पटेल,पूर्व मंडी अध्यक्ष मांगीलाल गाडगे,शक्तिसिंह मंडलोई,हेमंत सोनी,प्रकाश पाटीदार,दिनेश सिंह मंडलोई,सतीश पटेल,सचिन जैन,खलबुजुर्ग सरपंच पन्नालाल मेवाड़े सहित कई भाजपा कार्यकर्ता सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल को जन्मदिन की बधाई देने बड़वानी पहुंचे और सभी ने उन्हें बधाई दी,इस दौरान रक्तदान शिविर में भी शामिल हुए जहां ग्राम बालसमुद के रक्तवीर सतीश पटेल ने लगातार 48 वी बार रक्तदान किया इस दौरान सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने रक्तवीर सतीश पटेल का शाल श्रीफल से सम्मानित किया।