Breaking News in Primes

डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय कोइलहा का किया औचक निरीक्षण

0 14

News By- नितिन केसरवानी

चाय एवं खाने की गुणवत्ता सही न पाये जाने पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी

कौशांबी…जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा शनिवार को राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, कोइलहा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई, छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यापिकायें-अर्चना केसरी, सुप्रिया गुप्ता, डॉ0 रजनी कुमारी, प्रियंजना सिंह, जयश्री तिवारी,सोनम सिंह,संजू यादव,हेमलता,गोसिया,स्वेता सिंह एवं कनिष्ठ सहायक प्रेम सिंह चंदेल अनुपस्थित पायी गये।

जिस पर जिलाधिकारी में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दियें।जिलाधिकारी क्लासरूम में पहुॅचकर छात्राओं से गणित, अंग्रेजी एवं जी0के0 के प्रशन पूॅछे तथा उन्होंने गणित के सवाल छात्राओं से ब्लैकबोर्ड पर हल करवाया। उन्होंने छात्राओं को अंग्रेजी का लेशन भी पढ़ाया तथा जी0के0 के प्रशन स्वयं ब्लैकबोर्ड पर लिखकर छात्राओं को पढ़ाया/समझाया। उन्होंने वहां पर बन रहें भोजन की गुणवत्ता को देखा, जिस पर छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि उनको मिलने वाली चाय एवं खाने की गुणवत्ता सही नहीं रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं खाने की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दियें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!