बांग्ला मातृभाषा स्कूलों में पढ़ाई जाने के लिए कलेक्ट्रेट में रखा मांग ।
चोपना क्षेत्र से बंगीय हिन्दू समाज संगठन बैतूल के बैनर तले कलेक्टर परिसर में पहुंच कर लोगों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार किसानों की मुख्य समस्या जैसे चोपना में सहकारी बैंक की शाखा खोलने और अपनी मातृभाषा बांग्ला को शाला में पठन-पाठन शुरू करने तथा जाति समस्या के निराकरण हेतु प्रभारी जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा। जहां प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विप्लव समाद्दार, समिति का गंगाधर टिकेदार जी, पवित्र बहादुर जनपद सदस्य, अमरेश मंडल, मरु किशोर विश्वास, विकास मिस्त्री एवं दीपक चक्रवर्ती सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। परिचालन समिति के सदस्य और भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश सेन ने कहा कि हमें अपने क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद महोदयों से पूर्ण आशा है कि प्रशासन से हमारी मांगों को मनवाने में सार्थक प्रयास करेंगे। अधिकारी वर्ग ने भी मांग पूरी करने का अश्वासन दिया।