Breaking News in Primes

श्री कामेश्वर महादेव के वर्षगांठ पर मानस पाठ व भंडारा संपन्न।

0 59

श्री कामेश्वर महादेव के वर्षगांठ पर मानस पाठ व भंडारा संपन्न।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी/मझौली*

 

जिले के नगर परिषद क्षेत्र मझौली वार्ड क्रमांक 14 में विशालकाय मंदिर में विराजमान श्री कामेश्वर महादेव का वर्षगांठ धूम -धाम से अखंड मानस पाठ व विशाल भंडारा के साथ संपन्न किया गया जहां पर हजारों की संख्या में पहुंच लोगों ने प्रेम पूर्वक प्रसाद ग्रहण कर शिव भोलेनाथ के मंदिर में माथा टेक क्षेत्र में शांति व सुख में जीवन की मन्नत मांगी। बताते चले कि नगर क्षेत्र मझौली वार्ड क्रमांक 14 निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी के पूज्य पिता श्री सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा माता-पिता व पूर्वजों के आशीर्वाद व पुण्य प्रताप तथा ईश्वर की कृपा से वर्ष 2022 में सुशोभित विशालकाय मंदिर निर्माण कराया जाकर शिवलिंग की स्थापना कराई गई थी तब से निरंतर विक्रमी तिथि संवत अनुसार श्री कामेश्वर महादेव का वर्षगांठ अखंड मानस पाठ व भंडारा आयोजित किया जाकर मनाया जाता रहा है इसी तारतम्य में इस वर्ष 2025 में भी 6 फरवरी माघ मास के महानंदा नवमी तिथि से अखंड मानस पाठ प्रारंभ किया जाकर 7 फरवरी दिन शुक्रवार माघ मास के शुक्ल पक्ष रोहिणी नक्षत्र तिथि दशमी को अखंड मानस पाठ समापन पश्चात ब्राह्मण भोज के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया गया जहां आयोजक भक्त परिवार के जात- परिवार, नात- रिश्तेदार, पार्टी के नेता- कार्यकर्ता, क्षेत्र के विभागीय अधिकारी -कर्मचारी, गणमान्य नागरिकों साथ हजारों की संख्या में पहुंच लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!