Breaking News in Primes

रेत माफियाओ का काला कारनामा…

0 139

रेत माफियाओ का काला कारनामा…

 

फर्जी रॉयल्टी रसीद फर्जी ठेकेदार…

 

सेमलापार रेत खदान का मामला

 

बिना टेंडर बिना खनिज विभाग की अनुमति के चला दी पोकलेन मशीने…..

 

माफियाओ को नहीं है किसी भी कार्यवाही का डर….

 

सरेआम लगें हे पार्वती नदी का सीना चीरने…

 

लगातार खबरें दिखाने के बाद भी प्रशासन क्यों हे मोन….

 

आखिर क्यों नहीं कर पा रहा है विभाग कोई कार्यवाही….

 

*जिला ब्यूरो रिपोर्ट*

राजगढ़ जिले की सेमलापार पार्वती नदी पर रेत माफिया का बहुत बड़ा काला कारनामा, रेत निकालने के लिए खड़े कर दिए नकली ठेकेदार और बना दी फर्जी रॉयल्टी रसीद,

इस मामले में हमारे द्वारा लगातार खबरें दिखाई जा रही दी थी। जिसके बाद सुठालिया तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही रेत माफिया वहां से मशीन ले कर गायब हो चुके थे।और उनके द्वारा कहा गया था की यदि दुबारा से यह पर मशीन चलाई गई तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन रेत माफिया इतने शातिर निकले की मीडिया को गुमराह करने के लिए नकली ठेकेदार और नकली रॉयल्टी रसीद बनाकर ट्रैक्टर वालों को देने लगे, लेकिन खुलासा तब हुआ जब मीडिया खनिज अधिकारी के समक्ष पहुंचा तब खनिज अधिकारी ने बताया कि सेमलार पर खदान पर कोई ठेकेदार नहीं है और ना ही किसी प्रकार की हमने वहां पर अनुमति दी है जो भी है पूरी तरीके से अब एक तरीके से खिलाने चलाई जा रही है खनिज अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि तत्काल हम हमारी टीम गठित करते हैं और वहां पर छापे मार कार्रवाई करेंगे फिर भी बिना डरे मशीनें चलती बंद नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!