जेल के बजाय स्पा सेंटर ले गए पुलिसकर्मी, मसाज कराते कराते में फुर्र हो गया आरोपी
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में लूट का आरोपी रोहित शर्मा पुलिस की लापरवाही की वजह से फरार हो गया,18 लाख रूपये की लूट का आरोपी रोहित शर्मा को 2 पुलिसकर्मी इलाज कराने अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन वापसी में थाने आने के बजाय कहीं स्पा सेंटर ले गए, वहां पुलिसकर्मी और आरोपी मसाज कराते रहे, इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी रफूचक्कर हो गया, आरोपी को गोल्ड थाई स्पा नाम के मसाज सेंटर से कपड़ते पहनते हुए स्पा से बाहर जाते देखा सकता है, मामला सामने आने के बाद दोनों पुलिसकर्मियो को सस्पेंड कर दिया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।