Breaking News in Primes

अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

0 179

अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

 

जाहिद खान बैतूल 28 जनवरी 2025

 

अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी। अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्काल गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम लिखड़ी निवासी नरेंद्र खैरमारे ने बैंक द्वारा स्वीकृत लोन नहीं दिए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने एलडीएम को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैतूल के विकास नगर कालापाठा निवासी अनिल कुमार हाके ने नगर पालिका परिषद बैतूल बाजार से असेसमेंट की नकल निकलवाए जाने संबंधी आवेदन दिया, जिस पर अपर कलेक्टर ने सीएमओ को तत्काल प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम खोपरा निवासी कुंडलिक झरबड़े ने रोजगार गारंटी योजना में लापरवाही तथा भ्रष्टाचार की जांच करने संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत आठनेर के सीईओ को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में भैंसदेही तहसील के खामला निवासी जानकी राम ने सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। जिस पर अपर कलेक्टर ने मध्य प्रदेश राज्य सड़क विकास निगम के सहायक प्रबंधक को नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!