नर्मदा नदी के पुल से युवती ने लगाई छलांग, मछली पकडने वाले ने बचाया,युवती को मिला नया जीवन
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
बलकवाड़ा थाना की खलटाका चौकी क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी जिसे मछली पकड़ने वाले ने बचा लिया हे,वही सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, ओर नर्मदा में 2 मछली पकडने वाले दिखे जिनको आवाज लगाकर पूछा तो उन्होंने ईशारो मे बताया कि अभी एक लडकी कूदी थी जिसे पकड़ लिया है और किनारे पर ला रहे है उसके बाद उसे बाहर निकाल कर देखा तो उसकी हल्की – हल्की सांस चल रही थी तो उसके हृदय पर पंपिंग की तो मुंह से पानी बाहर आ गया था उसके बाद प्राइवेट वाहन से CHC धामनोद हॉस्पिटल ले गए है, जहां पर उसको भर्ती कराया गया,परिजनो के आ जाने पर युवती का नाम,पता पुछा जो निवासी ग्राम सेघवाल थाना ठीकरी का बताया,युवती का सीएचसी धामनोद मे ईलाज चल रहा है डाक्टर द्वारा युवती का स्वास्थ्य सामान्य होना बताया।