Breaking News in Primes

वन परिक्षेत्र मोहदा में आयोजित किया गया पर्यावरण संरक्षण ओर जागरूकता बढ़ाने के लिए अनुभूति कार्यक्रम

0 264

*वन परिक्षेत्र मोहदा में आयोजित किया गया पर्यावरण संरक्षण ओर जागरूकता बढ़ाने के लिए अनुभूति कार्यक्रम*

 

बैतूल जाहिद खान 7587650445

वन परिक्षेत्र मोहदा द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने के लिए दिनांक 16-17 जनवरी 2025 को “अनुभूति कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति के प्रति लोगों में जुड़ाव और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल दामजीपुरा, मोहटा, बाशिंदा, चिल्लौर, पिपरिया के विद्यार्थीयो ने भाग लिया। प्रतिभागियों को जंगल की सैर, स्थानीय वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की अनुभूति कार्यक्रम के *प्रेरक श्री भगवंतराव भोरपी सेवा निवृत्त सहायक परिक्षेत्र अधिकारी* द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के उपायों के बारे में बताया गया।

वन परिक्षेत्र मोहदा अधिकारी श्री रविन्द्र पाटीदार ने कहा, “अनुभूति कार्यक्रम लोगों को प्रकृति के करीब लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमारा लक्ष्य है कि लोग न केवल पर्यावरण को समझें बल्कि उसके संरक्षण में भी योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण, पक्षी अवलोकन, और पारंपरिक खेती की तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया व चित्रकला, कराए गए वन भ्रमण में बताई गई जानकारी के संबंध में प्रश्न पूछ कर विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण व प्रमाण पत्र आदि सामग्री वितरण की गई ।

कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से निम्न कर्मचारी श्री सुरेश घोटे,अशोक पटेल, बबलू साहू महेश डिगरसे, रजनसिंह धुर्वे परिक्षेत्र एवं वनरक्षक के रूप में श्री मंशाराम चौहान, अभिषेक राठौर, रमेश जायसवाल, जयदीप गोहिते, शैलेन्द्र मालवीय, सतीश वरकड़े, सौरभ वरकड़े, अशोक कलहरिया, विक्रांत सिंह, किशोर सलामें, अनुज परिहार,सुनील अहाके, भोजराज मवासे परिक्षेत्र लिपिक अन्य एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी, जनप्रति निधि, वन सुरक्षा श्रमिक, ग्राम पंचायत सरपंच बाशिंदा, पिपरिया, जड़ियां, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!