Breaking News : इन जिलों में फिर ही भाजपा जिला अध्यक्ष की हुई घोषणा
सतना, शहडोल, राजगढ़, धार
पांढुर्ना, खरगौन, ग्वालियर ग्रामीण एवं सीहोर में जिला अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित
भोपाल । मध्यप्रदेश में आज फिर भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई जिसमें सतना, शहडोल, राजगढ़, धार
पांढुर्ना, खरगौन, ग्वालियर ग्रामीण एवं सीहोर में जिला अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए ।
*खरगोन भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर नंदा ब्राह्मणे निर्वाचित घोषित*
*खरगोन।* भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 अंतर्गत खरगोन जिलाध्यक्ष पद पर भीकनगांव निवासी पूर्व जिला महामंत्री श्रीमती नंदा ब्राह्मणे को निर्वाचित घोषित किया गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया गुरुवार रात्रि प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की अनुमति से जिला निर्वाचन अधिकारी देवीलाल धाकड़ ने खरगोन जिलाध्यक्ष पद पर श्रीमती ब्राह्मणे के निर्वाचन की घोषणा की। निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने श्रीमती ब्राह्मणे को जिलाध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी।
धार ग्रामीण – चंचल पाटीदार
धार- निलेश भारती
शहडोल – श्रीमती अमिता चपरा
पांढुर्णा- संदीप मोहोड़
खरगोन – श्रीमती नंदा ब्राह्ममने
ग्वालियर ग्रामीण- प्रेम सिंह राजपूत
सीहोर – नरेश मेवाडा
सतना- भगवती प्रसाद पांडे
राजगढ़- ज्ञान सिंह गुर्जर
देखिए आदेश की प्रति ।