श्री रामचरित मानस कथा कोई पुस्तक नहीं, साक्षात भगवान राम का स्वरूप है-बापू
अयोध्या धाम बैरागढ़ लेपा में चल रही हैं संगीतमय श्रीराम कथा
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
कसरावद तहसील क्षेत्र के ग्राम लेपा स्थित श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम बैरागढ़ में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर्व के तहत संगीतमतय श्री राम कथा का आयोजन हो रहा हे,कथा के तीसरे दिन गुरुवार को कथा वाचक सद्गुरु श्री दिनेशानंद बापू ने कहा कि श्री रामचरित मानस कथा कोई पुस्तक नहीं,साक्षात भगवान राम का स्वरूप है,बापूजी ने कहा की धर्म संस्कृति को बचाना है तो अपने बच्चों को धर्म संस्कृति से जोड़ना होगा,घर में बेटी का होना अतिआवश्यक है पुत्र एक कुल को तारता हे तो बेटी दो कुलो को तारती हे,नारी त्याग की मूरत है तो पुरुष संघर्ष की सूरत हे,उन्होंने कहा कि जीवन में सत्संग रोज करना चाहिए जिससे घर परिवार में खुशहाली आती है,इस दौरान बड़े ही धूमधाम से भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे वहीं बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी पहुंच रहे हे।