भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चाम्पा जिला के कार्यकर्ता नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार है- चुन्नीलाल साहु
भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चाम्पा जिला के कार्यकर्ता नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार है- चुन्नीलाल साहु
जांजगीर-चांपा – भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चाम्पा के कार्यकर्ता आगामी चुनाव नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयार है अपने प्रवास के दौरान जांजगीर पहुंचे *पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू* ने कार्यकर्ताओ को कार्यशाला मे संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले के कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर अभी से अपनी कमर कस ली है और सभी कार्यकर्ता चुनाव के मैदान मे जाकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी व भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के कमल छाप को जिताने के लिए पुरी तरह से दृढ़संकल्पित है
*हमारे कार्यकर्त्ता स्थानीय निकायो मे जिताकर बनाएंगे त्रिपल इंजन की सरकार* पूरे देश सहित प्रदेश मे भाजपा की सरकार है अब हमको स्थानीय स्तर से लेकर नगर व पंचायत स्तर तक हमारी सरकार बनाकर त्रिपल इंजन की सरकार बनानी है *नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा*- *अंबेश*
*जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े* ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले तीन माह तक हम सभी कार्यकर्ताओ को मिलकर पार्टी के लिए तन मन और धन के साथ काम करके अपने स्थानीय प्रतिनिधियो को चुनाव जितवाना है उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने अभी से इसकी तैयारी शुरु कर दी है
कार्यशाला में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अंबेश ने नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं हमें जिले के अन्तर्गत आने वाले नगरीय निकायो के सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी और पार्टी द्वारा घोषित अध्यक्ष प्रत्याशी को जितवाने हेतु भरसक परिश्रम करना है
*नारायण चंदेल ने कार्यकर्ताओ मे भरा जोश* पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कार्यशाला व उपस्थित कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुए कहा कि आने वाला चुनाव हम सबको मिलकर लड़ना है इसलिए हमने आज आप सभी जवाबदार कार्यकर्ताओ की कार्यशाला यहा आयोजित की है आज की इस भारी उपस्थिति को देखकर लग रहा है की इस बार हमारे जिले के सभी स्थानीय निकायो मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार माननीय विष्णुदेव साय जी के कुशल नेतृत्व मे जरूर बनेगी *चंदेल ने की कार्यकर्ताओ की तारीफ* वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओ की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा भाजपा का कार्यकर्ता ईमानदार व परिश्रमी होता है वो चुनाव के दौरान बिना दिन रात देखे पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को जीताने मे लगा रहता है और हमारा कार्यकर्ता दुसरे पार्टी के कार्यकर्ता से अलग होता है जो अपने बुथ व पार्टी को जीताने मे सेवा समर्पण व त्याग भाव के साथ हमेशा तैयार रहता है
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकायो मे योग्य और जितने वाले प्रत्याशी का चयन करें* – *कमलेश जांगड़े*
*निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यकर्ताओ का चुनाव*
*सासंद कमलेश जांगड़े* ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव मे हमको ऐसे व्यक्ति को टिकट देना चाहिए जिसकी आम जनता के बीच अच्छी छवि हो जिसके जितने का लाभ वहा की जनता और पार्टी दोनो को हो आगे उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव हमारे कार्यकर्ताओ का चुनाव है हमारे कार्यकर्ता मिलकर यह चुनाव लड़ेगे और जिताएंगे
*25 साल के छत्तीसगढ़ से देश की उम्मीदें बढ़ी*: *श्रीमति जांगड़े*
हम 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं. 25 साल के नौजवान से परिवार की अपेक्षाएं बढ़ जाती है इसी तरह 25 साल के छत्तीसगढ़ से देश की उम्मीदें और अपेक्षाएं बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित होगा. 15 साल में भाजपा ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदली थी, जिसे 5 साल में कांग्रेस ने विनाश कर दिया, फिर से छत्तीसगढ़ देश में नई पहचान बनाएगा.
बीजेपी की सरकार आने वाले समय में नए नए निर्णय लेकर जनहित में फैसले लेगी. चुनाव खर्च कम करेगी. सीधी पद्धति से जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे. खरीद फरोख्त या अप्रत्यक्ष माध्यम से जनप्रतिनिधियों को नहीं चुना जाएगा कार्यशाला को अन्य लोगो ने भी सम्बोधित किया उक्त कार्यशाला मे संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता पूर्व सांसद कमला पाटले पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर पूर्व विधायक छतराम देवांगन संतोष लहरे जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा यशवंत साहु कार्तिकेशवर स्वणकार नंदनी रजवाड़े उषा राठौर अनुराधा शुक्ला मालती देवी रात्रे रेखा गढ़वाल उर्मिला निर्मलकर धनंजय सिंह ठाकुर राजशेखर सिंह विवेका गोपाल अमर सुल्तानिया मोतीलाल डहरिया संतोष अग्रवाल पंकज अग्रवाल रवि पांडे आशुतोष गोस्वामी संतोष थवाईत समर्थ सिंह ध्वजाराम साहु पवन यादव प्रमोद कौशिक ओमप्रकाश श्रीवास लोकेश शुक्ला व्यास वर्मा कमल केडिया निलेश गुप्ता विश्वनाथ प्रताप यादव महादेव नेताम मोतीलाल डहरिया नरेंद्र कौशिक पलाश चंदेल डा संतोष मोदी डा धनेशवरी जाग्रति अमित यादव सुशील सिंह अजित गढ़वाल एस कुमार देवांगन प्रदीप सोनी अनिल शर्मा रितेश अग्रवाल अनिश थवाईत चन्द्रकांत रात्रे मयंक परमहंस गेंदराम कुरै योगेश चौरसिया संदीप यादव तीजराम कश्यप नरेश यादव सुखराम मधुकर गजेंद्र सिंह उमेश चौबे टीकम कंसारी दिलीप कश्यप राजकुमार वैष्णव रितेश रजक प्रमोद कश्यप श्याम चंदेल सहित
हजारो की संख्या मे कार्यकर्ता जिले से शक्तिकेन्द्रो सहित सभी बुथो के प्रमुख कार्यकर्ता की उपस्थिति मे कार्यशाला सम्पन्न हुई