मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की सहायता से ऑटो पार्ट्स कार्य की शुरूआत
प्राईम टीवी संवाददाता खकनार ब्लॉक- सुजीत चौकसे
सफलता की कहानी
खकनार/डोईफोड़िया – ग्राम तारापाटी पाचोरी निवासी श्री कोट सिंग बताते है कि, मुझे ऑटो पार्ट्स व्यवसाय का अच्छा खासा अनुभव था। हमारे ग्राम में उद्योग विभाग द्वारा शिविर लगाया गया तथा शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। जिसके बाद मैंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की सहायता से ऑटो पार्ट्स कार्य की शुरूआत की। बैंक ऑफ इंडिया खकनार शाखा से मुझे योजना के तहत 85 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। जिससे मैंने ऑटो पार्ट्स की इकाई स्थापित की है। जिला प्रशासन द्वारा हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। यह प्रयास है कि हर पात्र हितग्राही को शासकीय योजना का लाभ मिलें।