जांजगीर-चांपा से एक बड़ी खबर दो नकाबपोश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर के गनमैन को फायरिंग करते हुए बंदूक की नोक पर 78 लाख से ऊपर की रकम को लूटकर के फरार हो गये है
जांजगीर-चांपा से एक बड़ी खबर
दो नकाबपोश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर के गनमैन को फायरिंग करते हुए बंदूक की नोक पर 78 लाख से ऊपर की रकम को लूटकर के फरार हो गये है
जांजगीर से लगे खोखरा गांव के शराब भट्टी से 50 मीटर की दूरी में लूट को दिया अंजाम
जांजगीर-चांपा – जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा के शराब भट्टी में गनमैन के ऊपर गोली चलनें की खबर है आपको बता दें की शराब भट्टी के पैसों का कलेक्शन करनें आए लोगों पर दो लुटेरों ने लूटपाट करते हुए गोली चला दी, जिससे लुटेरे कलेक्शन किये हुए 78 लाख से ऊपर की रकम को लूटने में कामयाब हो गए हैं तथा गोली लगने से गनमैन घायल हो गया है बाईक सवार दो बदमाश खोखरा के देशी विदेशी शराब दुकान में पहुंचे थे ठीक इसी वक्त शराब दुकान पर कलेक्शन टीम भी पहूंची थी अंदेशा है कि बदमाशों ने रेंकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि कलेक्शन टीम के साथ यह लूट की वारदात हुई है गनमैन को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है उसके बाद बताया जा रहा है कि संदूक से भरी रकम को निकाल कर पैसे को बोरी में भरकर नगदी रकम को लेकर के वहीं पर लगे छोटी नहर में संदूक को फेंकते हुए दोनों लुटेरे बाईक से फरार हो गये। गोली चलनें से वहां लोगों में हड़कंप मच गया था। बड़ी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी मौकै पर पहुंच कर पुछताछ कर रही है। घायल गनमैन का ईलाज जिला अस्पताल में जारी है बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी थाना चौंकी को अलर्ट किया गया है नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
घटनास्थल पर आईजी डां. संजीव शुक्ला पहूंचे लुटेरों की जांच जारी है।