Breaking News in Primes

खदान मजदूर संघ ने श्रमिकों के पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

0 249

खदान मजदूर संघ ने श्रमिकों के पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन”

किरंदुल. श्रमिक हित, उद्योग हित के साथ राष्ट्र हित सर्वोपरि के सूत्र वाक्य के सिद्धांतों पर चलते हुए कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध किरंदुल शाखा की खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के बचेली आगमन पर हैलीपेड में उनका हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में केंद्रीय इस्पात मंत्री से परिचर्चा एवं पत्राचार कर आवश्यक आगामी कार्रवाई कराते हुए शीघ्र लागू कराने बाबत ज्ञापन सौंपा गया एवं चर्चा की। साथ ही साथ खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल की ओर से केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार के नाम का ज्ञापन भी मुख्यमंत्री जी के माध्यम से आगामी कार्रवाई बाबत सौंपी गई, जिस पर सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, बसंत जांगड़े, दानेश्वर जोशी, नरेंद्र साहू, लिशांष सिंह, सुरेश ठाकुर, अजय कुमार, सूरमा दास, सुधा सहित यूनियन के पदाधिकारीं एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!