ओंकारेश्वर में युवा मंथन काव्य उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,कसरावद निवासी युवा कवि गौतम रावल हुए सम्मानित
ओंकारेश्वर में युवा मंथन काव्य उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,कसरावद निवासी युवा कवि गौतम रावल हुए सम्मानित
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
पवित्र धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में प्रयागराज कुंभ 2025 के आगाज पर नशा मुक्ति और शाकाहार को देशभर में स्थापित करने वाले जय गुरुदेव आश्रम ओंकारेश्वर में संस्कृति को विश्व में स्थापित करने के लिए युवाओं के प्रेरणास्टी स्वामी विवेकानंद की जयंती के पुनीत अवसर पर युवा मंथन काव्य उत्सव का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें खरगोन खंडवा और बड़वानी जिले के साहित्यकारों का काव्य पाठ एवं सम्मान किया गया, स्वामी विवेकानंद पुनीत जयंती पर नगर के युवा कवि गौतम रावल को युवा मंथन काव्य उत्सव सम्मान प्रदान किया गया, वीर रस के कवि जो देश में धर्म जागरण और राष्ट्र जागरण का कार्य पर जय गुरुदेव आश्रम के अनुयायियों द्वारा गौतम रावल का सम्मान किया गया, कार्यक्रम के अंत में जय गुरुदेव बाबा के अनुयायियों द्वारा संकल्प गीत और आरती के माध्यम से देशभर में नशा मुक्ति और सभी प्राणी शाकाहारी बने इसका संकल्प लिया गया, कार्यक्रम के संयोजक कृष्णपाल सिंह राजपूत और राकेश यादव ने सभी साहित्यकारों का आभार एवं सम्मान किया