Breaking News in Primes

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने बैतूल में करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

0 686

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने बैतूल में करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

 

बैतूल : केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने रविवार को बैतूल में करोड़ों के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके द्वारा महावीर वार्ड में चिरायु हास्पिटल के पास 15 लाख 22 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। गांधी वार्ड ज्योति टॉकीज के सामने 66 लाख 83 हजार की लागत से नवनिर्मित उच्च स्तरीय पेयजल टंकी का लोकार्पण तथा दुर्गा वार्ड में मांझी सरकार के सामने 27 लाख 49 हजार की लागत से नवनिर्मित संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा किदवई वार्ड ट्रेचिंग ग्राउंड में 570.33 लाख की लागत वाली लीगेंसी वेस्ट डम्प साइट रेमेडिएशन परियोजना कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, नपा उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर, नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षद, जनप्रतिनिधि, सभापति एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!