Breaking News in Primes

कसरावद में सरदार वल्लभ भाई पटेल विद्यालय का हुआ वार्षिक उत्सव,मनमोहक प्रस्तुतियों से बच्चों ने बांधा समां

0 306

कसरावद में सरदार वल्लभ भाई पटेल विद्यालय का हुआ वार्षिक उत्सव,मनमोहक प्रस्तुतियों से बच्चों ने बांधा समां

 

राजू पटेल कसरावद (खरगोन)

कसरावद नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था सरदार वल्लभ भाई पटेल उ.मा.वि. में शुक्रवार की शाम वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें छात्र/छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर देर रात्रि तक समां बांधा,वार्षिकोत्सव “परम्परा 2025” का शुभारम्भ संस्था अध्यक्ष नरेन्द पाटीदार, उपाध्यक्ष डॉ. हेमेन्द्र पाटीदार, सचिव नरेन्द्र वराडीया,कोषाध्यक्ष भगवान पाटीदार, सहसचिव वैभव पाटीदार द्वारा पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्या श्रीमति स्मिता पाटीदार ने स्वागत भाषण , संस्था प्राचार्य व्ही. के पालीवाल द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया जिसमे संस्था की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया,कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा देश कि विभिन्न संस्कृतियों पर आधरित साथ ही देश भक्ति से ओत प्रोत एवं योग से जुड़ी कुल 27 मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को महेंद्र पाटीदार ठेकेदार व डॉ. हेमेन्द्र पाटीदार के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें 10 वीं में जिले की प्रावीण्य सूची 2023-24 में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र साईं विजय जोशी, 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. साक्षी रामलाल यादव को सम्मानित किया गया। संस्था के द्वारा एम. बी. बी. एस. में चयन होने पर कु. भूमिका राजेश गांगले व सुजल सुरेन्द्र पाटीदार का माता पिता सहित सम्मान किया गया। योगासन में राज्य स्तरीय द्वितीय स्थान मिलने पर शिव महेश पाटीदार को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र पाटीदार ने भी संबोधित किया। साथ ही संस्था उपाध्यक्ष डॉ. हेमेन्द्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष भगवान पाटीदार, सचिव नरेन्द्र वराड़िया, सहसचिव वैभव पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष बालकृण आर्य, सतीश आर्य, जगन्नाथ पाटीदार, कैलाश पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय पटेल ने किया एवं आभार विजय पाटीदार ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!