15 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त ने दबोचा
लोकायुक्त की जिले में दूसरी बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते प्राधान आरक्षण को दबोचा।
सीधी । खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से है जहां रीवा लोकायुक्त टीम ने 27 दिसम्बर की देर रात प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है जिसकी कार्यवाही रेस्ट हाउस में जारी रही। जिले में रीवा लोकायुक्त टीम की एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही मानी जाएगी। अभी हाल ही में मझौली तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार बाल्मिक साकेत को उनके सरकारी आवास से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था अब पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खड्डी पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक बृजेश तिवारी को कल 27 दिसंबर की देर शिकायतकर्ता के घर के पास से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अपराध दर्ज होने का धौंस देकर नाम काटने के एवज में द्विवेदी परिवार से 20000 रू. की मांग की गई थीं। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार के दिवाकर द्विवेदी द्वारा रीवा लोकायुक्त में की गई सत्यापन उपरांत रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर प्रधान आरक्षक को देर रात रंगो हाथ गिरफ्तार कर रेस्ट हाउस लाया जाकर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही डीएसपी प्रमेद्र सिंह की नेतृत्व मे जारी है। बताया जा रहा है कि उक्त केस की डायरी भी लोकायुक्त टीम द्वारा जप्त की गई है।
*भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही*
*ट्रेप दिनाक 27.12.2024*
*नाम आवेदक* – श्री दिवाकर प्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम खड्डी खुर्द चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश
*आरोपी* – श्री बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन, जिला सीधी, मध्य प्रदेश
*ट्रेप रिश्वत राशि* 15,000 रुपए
*घटना स्थल* – शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद द्विवेदी का घर ग्राम खड्डी खुर्द थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश
*कार्य का विवरण*- आरोपी श्री बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक ने शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के लड़के और भांजे की जमानत देने के लिए 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा द्वारा सत्यापन कराया गया , शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से15,000 रुपए रिश्वत मांगे थे , आज दिनांक 27.12.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी श्री बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री प्रमेंद्र कुमार, कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक
*ट्रेप दल के सदस्य* – श्री प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की गई
प्राइम टीवी न्यूज़ नेटवर्क के लिए कैमरा मैन कुलदीप गुप्ता के साथ ब्यूरो अरविंद सिंह की रिपोर्ट।