*बीना पुलिस ने 02 चोरी के मामलो का किया खुलासा*
*काम्विग गस्त के दौरान 05 स्थाई वारंटी सहित 16 वारंट किये तामील*
*एक मोटरसाइकिल सहित 200 किलो सोयाबीन किया जप्त*
संवादाता साहिल अली
थाना बीना में दिनांक-25/01/24 को सूचनाकर्ता शशिपाल पिता शिवराज सिंह प्रजापति 50 साल गांधीवार्ड बीना ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक-22/01/24 की रात्रि 9 बजे सिटी टाप मैरिज गार्डन मे खाना खाने गया था अपनी मोटरसाईकिल एमपी 15 एमएन 3415 को गार्डन के बाहर खडी करके अन्धर गया था खाना खाकर बाहर आया तो मोटर साईकिल नहीं मिली कोई चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्र-71/24 धारा 379 ताहि पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया
दिनांक-20/12/24 को सूचनाकर्ता रौनक पिता दिनेश राय मडियावार्ड बीना ने रिपोर्ट लेख कराया कि 2-3/12/24 की दरम्यानी रात्रि मे इसके गोदाम से 2 क्वाटल सोयाबीन कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्र-756/24 धारा 331 (4), 305क बी.एन.एस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
उक्त दोनो अपराधो की विवेचना तलास पतारसी दौरान संदेहीयानो से तथा मुखविर तंत्र की मदद से संदेहीयान केशव उर्फ बिट्टू उर्फ बूचा कुशवाहा पिता कल्लू कुशबाहा उम्र-19 वर्ष नि०मडियावार्ड वीना, प्रशांत पिता कडोरी रैकवार 22 साल नि०मालखेडी से पूछतांछ दौरान उक्त दोनो चोरियां स्कीकार करने पर मैमोरेडम के आधार पर मोटर साईकिल एमपी 15 एमएन 3415 टीवीएस स्टार सिटी तथा 02 काटंल सोयाबीन कुल मशरूका कीमती 28500 रू का बरामद किया गया केशव, प्रशांत
गिरफ्तार आरोपी _ 1 केशव उर्फ बिट्टू उर्फ बूचा कुशवाहा पिता कल्लू कुशबाहा उम्र-19 वर्ष नि०मडियावार्ड वीना,
2 प्रशांत पिता कडोरी रैकवार 22 साल नि०मालखेडी
श्रीमान पुलिस के निर्देशानुसार काम्बिग गस्त के दौरान 05 स्थाई बारंट तथा 11 गिरफ्तारी बांरट तामील किये गये
उक्त कार्यवाही में निरी० अनूप यादव थाना प्रभारी बीना, उपनि०शैलेन्द्र सिह ठाकुर, प्रआर०, सुरेन्द्र सिह, देवेन्द्र सिह वागरी गौतम भट्ट आर. देवेन्द्र यादव, प्रेमजीत, भूपेन्द्र सिह,, मंगल यादव, संदीप, अजय, बृजेन्द्र सिंह, अर्पित मिश्रा, दीपसिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही