बेगमगंज – सुल्तानगंज सड़क का सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने एमपीआरडीसी टीम के साथ किया निरीक्षण ।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन । एमपीआरडीसी भोपाल से संभागीय अधिकारियों की टीम के साथ बेगमगंज – सुल्तानगंज सड़क का विधायक देवेंद्र पटेल ने निरीक्षण किया।
125 करोड़ की लागत से बन रही सड़क में अधिकारियों की उपस्थिति में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण और अनियमितता पाई गई है उक्त सड़क जहां-जहां गुणवत्ताहीन पायी गयी है वहां सड़क का फिर से गुणवत्तापूर्ण पुनः निर्माण कार्य कराया जाएगा।
ज्ञात होगी रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल ने अभी कुछ दिन पहले विधानसभा में घटित सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया था ।