श्री राम खो खो क्लब के कोच एवम संस्थापक ने बताया की 26 से 28 तक पन्ना आयोजित
संभाग स्तरीय शालेय खो खो क्रीड़ा प्रतियोगिता जिस में 6 जिले बालक और बालिका की टीमों के करीब 350 खिलाड़ी एवम 50 खेल शिक्षक और कोच ने भाग लिया सभी के मैच लीग प्रणाली से खेले गए जिस में बालक वर्ग अंडर 17 में पहला सेमी फ़ाइनल पन्ना v/s दमोह हुआ और दूसरा सेमी फाइनल सागर v/s छतरपुर के बीच हुआ जिस में से सागर और पन्ना के बीच फाइनल मुकाबले खेला गया इसी प्रकार 19 वर्ष बालक में सागर और पन्ना ने फाइनल मुकाबले खेला और इसी प्रकार 19 वर्ष बालिका में भी सागर पन्ना का फाइनल मुकाबले खेला जिस में 17 वर्ष बालक में सागर विजेता रहा पन्ना उप विजेता रहा ,19 वर्ष बालक में सागर उप विजेता रहा और बालिका वर्ग में सागर 19 वर्ष में विजेता रहा और सागर जिले के जनरल मैनेजर सलामत खान सागर जिले के कोच श्री राम खो खो क्लब के संस्थापक और कोच हरिओम विश्वकर्मा ,वेद प्रकाश प्रजापति उपस्थित थे इसी प्रकार से सागर जिले की टीम ने 18 खिलाड़ी बीना के श्री राम खो खो क्लब के खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से सागर जिले का नाम रोशन किया और श्री राम खो खो क्लब के 10 से 12 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलेंगे हरदा और राजगढ़ जाए
श्री राम खो खो क्लब इन खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है