Breaking News in Primes

बड़ी खबर : लोकायुक्त ने इंजीनियर को 30,000 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

0 932

बड़ी खबर : लोकायुक्त ने इंजीनियर को 30,000 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 

बिजली चोरी का प्रकरण बना देने की धमकी देकर मांगी 67,000 रुपए रिश्वत की

मैहर / रीवा । भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही की जिसमें राकेश पटेल प्रभारी जूनियर इंजीनियर को ₹30000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया आपको बता दे कि शिकायतकर्ता से भ्रष्टाचारी इंजीनियर ने 67000 की डिमांड की थी नहीं तो बिजली विभाग के इंजीनियर ने शिकायतकर्ता को डराया था कि यदि वह पैसे नहीं देगा तो उसके ऊपर चोरी का कैसे बना दिया जाएगा तब शिकायतकर्ता सुशील कुमार कुशवाहा को बिजली चोरी का प्रकरण बना देने की धमकी देकर डरा धमका कर 67,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी

 

**नाम आवेदक* – श्री सुशील कुमार कुशवाहा पिता छत्रपाल कुशवाहा निवासी ग्राम भड़रा थाना ताला जिला मैहर, मध्य प्रदेश

*आरोपी* – श्री राकेश पटेल प्रभारी जूनियर इंजीनियर, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय ताला जिला मैहर, मध्य प्रदेश

*ट्रेप रिश्वत राशि* 30,000 रुपए

*घटना स्थल* – आरोपी का कार्यालय कक्ष बिजली ऑफिस ताला जिला मैहर मध्य प्रदेश

*कार्य का विवरण*- आरोपी श्री राकेश पटेल प्रभारी जूनियर इंजीनियर ने शिकायतकर्ता सुशील कुमार कुशवाहा को बिजली चोरी का प्रकरण बना देने की धमकी देकर डरा धमका कर 67,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी , शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार द्वारा सत्यापन कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 65,000 रुपए रिश्वत मांगे थे, आज दिनांक 17.12.2024 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी श्री राकेश पटेल प्रभारी जूनियर इंजीनियर को शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है

*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री प्रमेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक

*ट्रेप दल के सदस्य* – श्री प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!