Breaking News in Primes

MP के कई शहरों में चली शीतलहर, अगले 2 दिनों में 35 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

0 396

*MP के कई शहरों में चली शीतलहर, अगले 2 दिनों में 35 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड*

 

भोपाल। बर्फीली हवाओं का प्रवाह बना रहने से मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है। गुरुवार को शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, नौगांव, पचमढ़ी, नीमच एवं कटनी में शीतलहर चली। प्रदेश में सबसे कम 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया। नरसिंहपुर में गुरुवार को शीतल दिन रहा।

 

*प्रदेश में कड़ाके की ठंड*

 

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। इस वजह से वहां तापमान काफी कम हो गया है। हवाओं का रुख भी उत्तरी एवं उत्तर पश्चिमी बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी बना रहने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!