Breaking News in Primes

लायंस क्लब धामनोद प्लेटिनम द्वारा स्कूल में बच्चों को स्कूल शूज वितरण

0 55

लोकेशन धामनोद

 

*लायंस क्लब धामनोद प्लेटिनम द्वारा स्कूल में बच्चों को स्कूल शूज वितरण*

धामनोद:- लायंस क्लब धामनोद प्लेटिनम की सदस्यों द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंधानिया में छोटे बच्चों को स्कूल शूज वितरित किए गए सभी बच्चों को ठंड में इनकी आवश्यकता थी बच्चे खुले पैर से ठंड में स्कूल आते थे तो बच्चों के पैर फट रहे थे जब लायंस क्लब की अध्यक्ष निधि जैन को इस बात का पता चला तो तुरंत अपनी सदस्यो को अवगत करा कर सहयोग की इच्छा जाहिर की सदस्यो ने तुरंत सहयोग कर बच्चो को शूज पहना दिए इस पुण्य कार्य में हमें सहयोग किया लायन निधि जैन , लायन संगीता मालवीया , लायन दिव्या शर्मा, लायन ज्योति पारीक, लायन प्रीति सोनी, लायन अजीत सलूजा, साथ ही हर माह की तरह सरकारी स्कूल के बच्चों को केक खिला कर जन्मदिन मनाने का कार्य लायन स्वीटी खजांची के साथ लायन सदस्यों द्वारा किया छोटे बच्चे स्कूल शूज पहन कर काफी प्रसन्न हुए अध्यक्ष लायन निधि जैन ने सभी सहयोग करने वाले सदस्यो का आभार व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!