प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ओम शांति भवन खरौद में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह आज
रिगनी / खरौद नगर पंचायत खरौद के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओमशान्ती भवन खरौद में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 17 नवम्बर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मिडिया संविधान का चौथा स्तंभ होने कारण समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय मांउट आबू में हर वर्ष मिडिया विंग के द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी प्रमुख पत्रकारों द्वारा अपने विचारों से अवगत कराया जाता है। इसी प्रकार खरौद सेवा केन्द्र प्रभारी ब्र.कु . मंजू दीदी ने बताया कि सभी पत्रकारों का सम्मान और ब्रह्मा भोजन, का आयोजन रविवार 17 नवम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया है। स्थान _ओम शांति भवन,लक्ष्मणेश्वर मंदिर के पास जरहापारा खरौद।