2100 दीपो से जगमगाया मड़वास तहसील का हनुमान मंदिर। विगत कई वर्षों से प्राबोधनी एकादशी पर आयोजित हो रहा भव्य दिव्य दीपोत्सव।
2100 दीपो से जगमगाया मड़वास तहसील का हनुमान मंदिर।
विगत कई वर्षों से प्राबोधनी एकादशी पर आयोजित हो रहा भव्य दिव्य दीपोत्सव।
सीधी/मझौली
विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रबोधिनी एकादशी पर्व के शुअसर पर मड़वास तहसील प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर पवित्र स्थल पर इस वर्ष भी भव्य दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि धौंकनी ,मड़वास मंडल उपाध्यक्ष रोहिणी रमन मिश्रा के नेतृत्व में धर्म प्रेमी हनुमान भक्त बरहाटोला मडवास व ग्राम पंचायत चंदौली डोल के संयुक्त आयोजकत्वं में संपन्न हुआ जहां पर सुंदरकांड पाठ के साथ1100 बार हनुमान चालीसा पाठ संपन्न कराया जाकर 2100 दीप प्रचलित किया जाकर बजरंग धाम को जगमग किया गया वहीं राम, सीता ,लक्ष्मण व बजरंगबली की शुषोभित झांकियां के साथ भजन संध्या सभापति वन समिति जिला पंचायत सीधी मंडल अध्यक्ष मड़वास कृष्णलाल छोटू पयासी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता मझौली महेंद्र सिंह गौतम, चौकी प्रभारी मडवास केदार परोहा, पथरौला प्रीति वर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नरेगा जनपद पंचायत मझौली अरविंद तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह से ही सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया तत्पश्चात शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन, राम, सीता, लक्ष्मण,बजरंगबली की सुशोभित झांकियां का क्षेत्र भ्रमण प्रदर्शन। क्षेत्र भ्रमण उपरांत कार्यक्रम स्थल आगमन पर पूजन व आरती उपरांत भजन संध्या संपन्न हुई जहां पर क्षेत्र के वयस्क कलाकारों के साथ बाल मंडली कलाकारों द्वारा भजन, कीर्तन, भक्ति गीतों के साथ कविता पाठ की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भजन गीतों एवं कविता पाठ श्रवण कर अतिथियों के साथ भारी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के नागरिक झूमते गुनगुनाते रहे जहां तालिया की गड़गड़ाहट से समूचा प्रांगण गूंजता रहा। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण व प्रतिभा सम्मान के साथ देर रात्रि किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता तस्यत मिश्रा के द्वारा सुंयोजित ढंग से किया गया।
विदित हो कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से रोहिणी रमन मिश्रा जोकि भाजपा मंडल मड़वास उपाध्यक्ष के कई वर्षों के साथ वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि धौंकनी की भूमिका निभा रहे हैं के नेतृत्व व दादर म्यूजिक एवं स्पोर्ट के संयोजक कनक द्विवेदी के विशेष सहयोग में संपन्न हो रहा है जहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाकर क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है।