ग्राम पंचायत तिलई अंचल के प्रतिभामान छात्र/छात्राओं का किया जाएगा 16 नवंबर को सम्मान
रामवती कौशिक संस्कृत विद्यालय तिलई के संस्कृतिक हॉल में 16 नवंबर को 10वीं वह 12वीं बोर्ड कक्षा में 75% से अधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय एवं ग्राम पंचायत तिलई द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल कौशिक (जनपद उपाध्यक्ष), शैलेंद्र कौशिक, मणिलाल कौशिक (सरपंच ग्राम तिलई), डॉ. देवसाहू, संतोष साहू, महेंद्र कौशिक (अध्यक्ष कनौजिया कुर्मी युवा संगठन), मथिलेश बघेल (प्रदेश उपाध्यक्ष महिलाविंग आप पार्टी), छतराम कौशिक (पूर्व जनपद सदस्य), प्रवीण साहू (समाजसेवी) के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा विद्यालय के संचालक शकुंतला कौशिक एवं विद्यालय के प्राचार्य सविता कौशिक द्वारा तिलई अंचल के प्रमुख नागरिकगण एवं छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आग्रह किया जाता है।