Primes TV
Breaking News in Hindi

मंडी सेक्रेटरी की हिटलर शाही कलेक्टर के आदेश भी हुए हवा  

0 261

मंडी सेक्रेटरी की हिटलर शाही कलेक्टर के आदेश भी हुए हवा  

 

दुनिया का पेट भरने वाला अन्नदाता परेशान मंडी प्रांगण में नहीं होता भुगतान 

मंडी प्रांगण के बाहर घटना होती इसका जवाबदार कौन पूछ रहा है किसान

हरदा // हरदा जिले की प्रमुख कृषि उपज मंडी हरदा जहां पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पूर्व में मंत्री रह चुके हैं वहीं के भोले भाले किसानों के साथ छलावा हो रहा है कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव अशोक ठाकुर को नहीं किसी का डर व्यापारी के साथ मिलकर कुछ फर्म मंडी प्रांगण के बाहर किसानों की उपज का पैसा बाहर दे रही है? जब इस संबंध में मंडी सेक्रेटरी से फोन पर चर्चा की तो व्यापारियों का ही समर्थन करते नजर आए और नियम कानून ना मानते हुए व्यापारी के हित में ही बात करते रहे। जिसमें प्रमुख फर्म है सांवरिया ट्रेडर्स, सीएम ट्रेडर्स, मंगल ट्रेडर्स, जीपी टेंडर्स यह फर्म मंडी प्रांगण के बाहर से अपने निजी स्थान पर भुगतान कर रहे है किसान अपने उपज का पैसा लेने बाहर इन व्यापारियों के ऑफिस जाता है इस बीच यदि किसानों के साथ चोरी की वारदात या लूट की वारदात होती है तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा? मंडी परिसर में यदि भुगतान होता है तो मंडी प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और भारी तादात में ग्रामीण किसान रहते हैं पूर्व में भी कलेक्टर के द्वारा इन फर्मो को मंडी परिसर के अंदर ही लेनदेन करने को कहा गया था लेकिन मंडी सेक्रेटरी की साट गाट और हिटलर शाही के कारण यह नहीं हो पाया जबकि इन फर्मो के हरदा मंडी परिसर में गोदाम एवं दुकानें आवंटित है इसके बावजूद भी यह भुगतान मंडी परिसर में नहीं करते हैं। किसानों ने बताया कि हमें फसल की उपज का पेमेंट लेने मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है यदि हमारे साथ कोई घटना होती है तो उसकी जवाबदार कौन है इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है किसानों की फसल निकल गई है मंडी में मक्का, सोयाबीन की आवक बंपर है त्योहार सामने है ग्यारस है। शादी विवाह भी अब चालू हो गए हैं और खेती किसानी में भी अन्नदाता को पैसे की आवश्यकता है जिसके कारण मंडी में भीड चल रही है। किसानों को खाद, बीज, डीजल की भी आवश्यकता है जिसके कारण किसान अपनी उपज लेकर मंडी आ रहा है।

 

इनका कहना है 

आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

आदित्य सिंह कलेक्टर हरदा 

 

जो भी फर्म मंडी परिसर के बाहर भुगतान कर रही है उनको मैं दिखाता हूं।

कुमार सानू एसडीम हरदा

 

हमारे द्वारा पूर्व में भी व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं लेकिन व्यापारी नहीं सुनते मैं कोशिश करता हूं

अशोक ठाकुर प्रभारी मंडी सचिव हरदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!