Primes TV
Breaking News in Hindi

छ.ग. नगरीय निकाय कर्मचारी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 नवंबर से हड़ताल पर

0 248

छ.ग. नगरीय निकाय कर्मचारी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 नवंबर से हड़ताल पर”

दंतेवाड़ा :- नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले फिर से अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 12 नवंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक नेहरू चौक विकास भवन बिलासपुर में तीन दिवस हड़ताल पर रहेंगे।

उक्त 6 सूत्रीय मांगों में लंबित वेतन भुगतान सहित, 1 तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान सुनिश्चित हो, नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका पद्धति शीघ्र ही समाप्त किया जाए, नगरीय निकायों में ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जावे, नगरीय निकायों में मृतक कर्मचारी के परिवारो के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र ही प्रदान किया जावे, नगरीय निकायों में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को शीघ्र ही पदोन्नति किया जावे, छठवें एवं सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान शीघ्र किया जावे। इस संबंध में माननीय अरुण साहू जी विभागीय मंत्री के द्वारा 26 एवम 27 सितंबर समीक्षा बैठक में 1 तारीख को वेतन भुगतान करने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी नगरीय निकायो में आज की स्थिति में 1 तारीख को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे नगरी निकाय के कर्मचारियों में रोष है। ज्ञात हो की समय पर वेतन की मांग को लेकर नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संगठन ने तीन दिवसीय हड़ताल दो दिवस में संचालक नगरी प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया था। इसी कारण विभागीय मंत्री ने समय पर वेतन भुगतान हेतु नगर निगम एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया था उसके बाद भी वेतन समय पर भुगतान नहीं होने पर नवयुक्त कर्मचारी संगठन ने पुनः हड़ताल की घोषणा की है जिसका की नगरीय निकाय चुनाव पर असर होगा। इस संबंध में नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया है कि विभागीय मंत्री ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया था कि नगरी निकाय के कर्मचारियों का वेतन 1 तारीख को अनिवार्य रूप से किया जाए। किंतु खेद का विषय है कि निर्देश देने के बाद भी नगरी निकाय के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष गौरीशंकर तिवारी ने बताया दंतेवाड़ा जिले के बारसूर, गीदम, दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, किरंदुल सभी निकाय के कर्मचारी इस हड़ताल में सम्मिलत होंगे और प्रतिनिधि बिलासपुर जाकर हड़ताल में सम्मिलित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!