Primes TV
Breaking News in Hindi

हुड्डा के खिलाफ एक तरह का नैरेटिव चल पड़ा, जिससे भाजपा को तीसरी बार सत्ता में आने में मदद मिली: रामकुमार गौतम

0 19

जींद
हरियाणा में जींद जिले के सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की तारीफ की है। उन्होंने दावा किया कि हुड्डा के खिलाफ एक तरह का नैरेटिव चल पड़ा, जिससे भाजपा को हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने में मदद मिली। हिसार में अपने गृह नगर नारनौंद में अभिनंदन समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए गौतम ने ये बातें कहीं। उन्होंने चुनाव के दौरान अपने भाषणों में हुड्डा पर की गई टिप्पणियों पर भी खेद भी जताया।

भाजपा विधायक रामकुमार गौतम पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। भूपिंदर सिंह हुड्डा को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं हुड्डा को नापसंद नहीं करता हूं। वह अच्छे इंसान हैं। उनका नाता स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से रहा है। हुड्डा के पिता रणबीर सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी थे।’ उन्होंने कहा कि अगर मैंने उनके खिलाफ नहीं बोला होता तो भाजपा हरियाणा में सत्ता में नहीं आती। मैंने उनके खिलाफ ऐसी बहुत सी बातें कहीं, जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थीं। उन्हें बुरा लगा होगा।

चुनाव से पहले भाजपा में हुए शामिल
रामकुमार गौतम ने कहा, ‘बीजेपी के फायदे के लिए हुड्डा के खिलाफ नकारात्मक बातें फैलाईं। मैं उस हद तक चला गया जो मुझे शोभा नहीं देता।’ बता दें कि रामकुमार गौतम 5 साल से मंत्री पद की दौड़ में रहे। साल 2019 में जननायक जनता पार्टी ने नारनौंद सीट से उन्हें टिकट दिया। उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को हरा भी दिया था। उस वक्त हरियाणा में भाजपा और जजपा गठबंधन की सरकार बनी। जजपा कोटे से वह मंत्री नहीं बन पाए तो दुष्यंत चौटाला से उनका विवाद हो गया। साल 2024 में चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!