*राजगढ़ सांसद रोडमल नागर का तथाकथीत ऑडियो वायरल किसान से गुस्से से बात करते हुआ नजर आ रहे सांसद जी*
*राजगढ़ ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
राजगढ़।इस रिकॉर्डिंग में रोडमल नगर थे। जो किसन से बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं किसान और रोडमल नागर जी के बीच में खाद को लेकर के बातचीत होती है किसान लोग शिकायत कर रहे होते हैं अपने जनप्रतिनिधि से अपने सांसद से की साहब हमें खाद की किल्लत है आप कैसे व्यवस्था करवाओ कुछ होई नहीं रहा है लेकिन उसके बाद में रोडमल नागर जी जवाब देते हैं और जवाब में क्या कुछ देते है यह बताने की आवश्यकता नहीं है यह रिकॉर्डिंग खुदने अपने सुनी है एक जनप्रतिनिधि को इस तरह से जनता से बात नहीं करना चाहिए खास करके जिस जनता ने आपको प्यार दिया है यह जनता ने आपको दुलार दिया है जिस जनता ने आपको तीसरी बार कुर्सी पर बिठाया है क्या उस जनता से इस तरीके से पेश आना यह सही है यह जनता खुद डिसाइड करें दूसरा यह है कि जनता भी जनप्रतिनिधि को कम से कम सहूलियत से अपनी बात रखें आप जाएं बाकायदा आवेदन दे उनको बाकायदा अच्छी साहब इस क्षेत्र में जो है खाद की कमी है बाकायदा लिखित में आवेदन देना चाहिए आप अब बिना सोचे समझे आप किसी को भी आप फोन घुमा रहे हैं किस तरीके से बातचीत करना है जिले के सांसद है वो तो बात दोनों तरफ बराबर की थी सांसद जी भी चढ़ जाते हैंआम जनता को भी लिखित में देना चाहिए जन प्रतिनिधि या अधिकारी से यदि आप किसी भी बात की मांग कर रहे हैं शिकायत कर रहे हैं तो वह लिखित में होना चाहिए इस तरह से हार कभी फोन पर किसी तरह की मांग नहीं की जा सकती लेकिन राजगढ़ के लोग बड़े बोले हैं और किसान लोग हैं क्योंकि चलो सांसद जिसे कहना इस तरह की चीज होती है और फिर सांसद जी को फोन लगाया गया तो जिस तरीके से सवाल जवाब हुए और सांसद जी ने जिस तरीके से सवाल सवालों के जवाब दिए शुरू में धैर्य रख रहे थे सांसद जी लेकिन बाद में थोड़ा सा भड़क गए थोड़ा सा चीज गड़बड़ हो गई हो सकता है कि मूड जो है सांसद जी का भी ऑफ हो लेकिन यह जो रिकॉर्डिंग है यह बाजार में वायरल हुई है और इसमें 50-50 का मामला है