हाथियों की मौत मामले में बड़ी कार्यवाही, वन विभाग के 2 बड़े अधिकारियों पर कार्यवाही
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 जंगली हाथियों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री का एक्शन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 जंगली हाथियों की मृत्यु संबंधी प्रकरण में गौरव चौधरी, वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया के निलंबन का आदेश जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमरिया में हाथियों की मृत्यु की घटना पर उठाए सख्त कदम
राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स होगा गठित
वन क्षेत्र में निगरानी की कमी के लिए फील्ड डायरेक्टर और प्रभारी एसीएफ का निलंबन
हाथी- मानव सहअस्तित्व सुनिश्चित करने बनेंगे “हाथी मित्र”
जिन जिलों के वन क्षेत्रों में हाथी अधिक, वहां चलेगा जन-जागरूकता अभियान
फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की होगी व्यवस्था
केंद्र सरकार का सहयोग लेंगे, राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिसेस
अपनाएंगे । जनहानि प्रकरण में 8 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रूपये देने का लिया निर्णय, किसानों को कृषि के अलावा वैकल्पिक कार्यों से भी जोड़ने के होंगे प्रयास