जादू नहीं विज्ञान है विज्ञान प्रतियोगिता संपन्न
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में आज दिनांक 26.10. 2024 को आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता “जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है” में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपना वि.ख. घोड़ाडोंगरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र को गौरांवित किया । विज्ञान शिक्षक श्री गोविंदा मकोड़े के सफल मार्गदर्शन में छात्र हर्ष बागची, अर्णव सिकदार,प्रणव मंडल,गौतम हालदार, विशाल घरामी ,मनोजित कुंडू एवं अनुराग गाइन के समूह ने विद्युत चुंबकीय तरंग पर आधारित”झूठ पकड़ने वाला मटका” तैयार कर लघु नाटिका के माध्यम से मनमोहक प्रदर्शन कर आयोजकों को प्रभावित किया।
विद्यालय स्तर पर विज्ञान आधारित अंधविश्वास उन्मूलन संबंधित यह कार्यक्रम दिनांक 23.10.2024 को आयोजित किया गया था । दिनांक 24.10.2024 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती बंदना मंडल द्वारा इस उपलब्धि पर छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए शैक्षिक ,मानसिक , बौद्धिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा एवं शुभकामनाएं दी गई।