बैतूल जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के सबसे बड़ा स्कूल प्राचार्य विहीन
प्रभारी प्राचार्य के सहारे स्कूल का संचालन। ,_________________ चोपना से विवेकानंद बैरागी की रिपोर्ट
चोपना_ बैतूल जिला में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले का सबसे बड़ा स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चोपना में कक्षा 9वी से 12वीं तक 950 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है पिछले 4 वर्षों में स्कूल में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हो पा रहा है। प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से स्कूल का संचालन हो रहा है। जबकि जिले में सबसे बड़ा स्कूल होने के नाते स्कूल के संचालन का जिम्मेदारी स्थाई प्राचार्य के देख रेख में होना अति आवश्यक है। चोपना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक ऐसा संस्था है जो कि इस स्कूल से प्रति वर्ष जिले टॉपर आते हैं आप सवाल यहां आता है कि इतने बड़े स्कूल, बच्चों की अधिक संख्या,एवं पढ़ाई की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति उचित है या नहीं? इस संबंध में हम जानते हैं अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि का क्या विचार है_______। मैं शाला संचालन प्रभारी हूं मैं 2020 से शाला का संचालन कर रही हूं। अगर कोई स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति हो जाता है तो स्कूल को और आगे विकसित करने के लिए कारगर साबित होंगे। बंदना मंडल। प्रभारी प्राचार्य चोपना। ____________________________________ पिछले 4 वर्षों से स्कूल में प्राचार्य नहीं है यहां अत्यंत दुख का विषय है हम अपने वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के साथ बात करके जल्द प्राचार्य की नियुक्ति के लिए प्रयास करूंगा । सुरेश सेन भाजपा मंडल महामंत्री चोपना।,_____________________________ अभी हमारे पास प्राचार्य नहीं है ।प्राचार्य की नियुक्ति एक प्रक्रिया है जो भोपाल से होता है। शिल्पा जैन सहायक आयुक्त बैतूल।____________________________________बड़ा स्कूल है प्राचार्य होना चाहिए इस वर्ष प्राचार्य को नियुक्ति करवा देंगे। बबला शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष बैतूल। ____________________________________ जानकारी के लिए कॉल किया गया कॉल रिसीव नहीं हुआ। गंगा सज्जन सिंह उइके विधायक घोड़ा डोंगरी।