अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन
मुलताई, बैतूल, शाहपुर, भीमपुर की टीमे उपस्थिति रही
दामजीपुरा:भीमपुर/ मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के खेल कैलेंडर के परिपालन में जिला स्तरीय अंदर महाविद्यालय योजना योग छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता सत्र 2024 25 का शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता ज हां अग्रणी महाविद्यालय बैतूल की प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे के संरक्षण में आयोजित किया गया शासकीय महाविद्यालय भीमपुर की प्रभारी प्राचार्य डॉ. बबीता राय के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि माननीय ओमप्रकाश जायसवाल जन भागीदारी अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय भीमपुर नवीन गौतम जन भागीदारी सदस्य, विशेष अतिथि श्रीमती आशा साहू प्राचार्य शासकीय मॉडल स्कूल भीमपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ प्रेषक की भूमिका में डॉ. अभिजीत सर्वोदय छात्र प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय मुलताई तथा सुश्री रेशमी देवी छात्र प्रतियोगिता की क्रीडा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय बैतूल, शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के कीड़ा अधिकारी मनोज अहिरवार सहायक अध्यापक शंकर सतनकर लेखराम दरसीमा विशेष योगदान रहा चयन एवं निर्णायक में अनिकेत अमरुद ने संयोजक राधेलाल वानखेडे खेल समन्वयक बैतूल श्रीमती ललिता धुर्वे आठनेर खेल समन्वयक भीमपुर रवि कुमार ईवने शारीरिक शिक्षा मॉडल स्कूल भीमपुर की मुख्य भूमिका रही बैतूल भीमपुर जिला के शासकीय महाविद्यालय मुलताई, बैतूल, शाहपुर, भीमपुर की टीमे उपस्थिति रही शासकीय महाविद्यालय मुलताई की छात्राएं विजेता वह ज. हां. शासकीय महाविद्यालय बैतूल की छात्राएं उपविजेता ज. हां. शासकीय महाविद्यालय बैतूल छात्रा की छात्राएं विजेता व शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की टीम उपविजेता रही इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारी व बड़ी संख्या शासकीय मॉडल स्कूल भीमपुर शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे