दिसंबर माह के अंत तक “हर घर नल से जल” पहुंचाने का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करें
कमिश्नर श्री तिवारी ने मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश
नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री के. जी. तिवारी ने गुरुवार को बैतूल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि दिसंबर माह के अंत तक जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करें। बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम के अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे।
संभाग आयुक्त श्री तिवारी ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करें तथा युद्ध स्तर पर कार्य कर हर परिवार के घर में शुद्ध जल पहुंचाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि इस योजना में धनराशि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जल जीवन मिशन की प्रगति की प्रतिदिन नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि बैतूल जिले के कुल 1338 ग्रामों के 266019 परिवारों में से 220173 परिवारों के घरों में नल से जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस तरह जिले में इस योजना के तहत उपलब्धि कुल 82.77 प्रतिशत है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि अब जिले में केवल 45846 घरों में नल कनेक्शन दिए जाना शेष है।