भीमपुर भारतीय किसान संघ द्वारा खराब फसलों को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
भीमपुर विकासखंड में बेमौसम बारिश अतिवृष्टि होने के कारण सोयाबीन मक्का धान एवं अन्य खरीफ की फैसले खराब होने बाबत किसानो ने तहसीलदार महोदय को दिया ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि भीमपुर विकासखंड में बेमौसम हो रही अतिवृष्टि से धान मक्का सोयाबीन सहित अन्य खरीफ की फैसले लगातार हो रही खराब बारिश के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है जिसमें भीमपुर ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायत में 80% फैसले खेतों में खड़ी है या तो कटाई के बाद बारिश के कारण खेतों में ही पड़ी फैसले में अंकुरित होना शुरू हो गया है साथ ही धान एवं मक्का की फैसले भी तेज बारिश एवं हवा के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई है जिसमें भीमपुर विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में प्रभावित हुई है एवं किसानों द्वारा अनुरोध किया है कि तत्काल इसका सर्वे कराकर 20000 रुपए प्रति हेक्टर राहत राशि एवं बीमा दिलाया जाए ताकि किसान अपनी आगामी फसल की तैयारी कर सके रबी सीजन प्रारंभ होने की पूर्व बिजली विभाग द्वारा बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठीक की जाए जिसमें जले हुए ट्रांसफॉर्म ढीले तार जर्जर पोल ओवरलोड ट्रांसफॉर्म एवं आइल केवल तथा अन्य मरम्मत कार्य शीघ्र दुरुस्त किया जाए एवं किसानों ने कहा की रबी सीजन से पूर्व खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ज्ञापन के माध्यम से भीमपुर तहसीलदार को ज्ञापन देकर तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा एवं फ़सल बीमा दिलाने जाने की मांग भारत किसान संघ भीमपुर जिला बैतूल द्वारा की गई है ज्ञापन देने के लिए भीमपुर जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे सहित पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य भीमपुर मेसो/ मानसिंह धुर्वे सरपंच पलासपानी शेख लाल धुर्वे पेसा एक्ट अध्यक्ष पलासपानी मानिक काकोड़िया पलाशपानी मनीष धुर्वे भीमपुर जगदीश काकोड़िया सुखनंदन उइके संवाददाता भीमपुर विकास सिरसाम आई टी सेल जयस प्रभारी भीमपुर भांगीलाल उइके मुंगाझिरी बसंत उइके आदर्श पिपरिया रामकिशोर वाडीवा मोहदा बालक राम उइके खाटापानी नाग जी उइके खाटापानी छोटू उइके मुंगाझिरी सब्बु इवने एवं संगठन के सदस्य एवं भीमपुर ब्लॉक के किसान संगठन के द्वारा ज्ञापन सौपा गया